ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: पंचकूला में 150 ठिकाने चिन्हित:DCP क्राइम का निर्देश- नशे का सेवन या बिक्री, जुआ-सट्टा के अड्डों को खत्म करो
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को जिले की सभी पीसीआर, राइडर्स और ईआरवी टीमों के इन्चार्ज व कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। डीसीपी क्राइम ने मीटिंग के दौरान साफ कहा कि पुलिस बल तुरंत प्रभाव से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर गश्त, वाहनों की चेकिंग तथा हॉटस्पॉट पॉइंट्स पर निगरानी बढ़ाए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 150 हॉटस्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं, जहां नशे का सेवन या बिक्री, जुआ-सट्टा, असामाजिक गतिविधियां और छोटे-बड़े अपराध होने की आशंका रहती है। डीसीपी ने निर्देश दिया कि इन स्थानों पर विशेष फोकस रखा जाए, और पुलिस की सख्त मौजूदगी से अपराधियों में डर पैदा किया जाए। डीसीपी मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि लगातार डोमिनेशन व गश्त से चोरी, स्नैचिंग और अन्य वारदातों पर पहले से ही काफी हद तक अंकुश लगा है। आने वाले दिनों में इन अपराधों को पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस की मौजूदगी और इंटेलिजेंस दोनों को मजबूत किया जाएगा। 120 पुलिसकर्मी रहे मौजूद मीटिंग में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार, इन्चार्ज रामू स्वामी सहित करीब 120 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। डीसीपी क्राइम ने सभी टीमों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तुरंत निकलकर संदिग्ध गतिविधियों की जांच करें, हॉटस्पॉट इलाकों में लगातार दबिश दें और हर छोटी-बड़ी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।



