पंचकूला पुलिस ने पकड़ा यूपी का नशा तस्कर:झारखंड से लाता था अफीम, पंचकूला के एरिया में करता था सप्लाई

पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने अफीम के साथ यूपी का नशा तस्कर पकड़ा है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वो पंचकूला में कहां-कहां नशा सप्लाई करता था। पंचकूला एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ASI रमन कुमार के नेतृत्व में चंडीमंदिर एरिया में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चंडीमंदिर के बणा निवासी रामू नशा सप्लाई करता है। जो बाइक पर नशे की सप्लाई देने के लिए चौकी रोड पर आएगा। टीम वहां पर पहुंची और बाइक पर आ रहे रामू को काबू कर लिया। राम की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी रमनजीत सिह ETO को मौके पर बुलाया गया। यूपी के उन्नाव का आरोपी रमनजीत सिंह ETO के सामने आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1.342 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। इसके अलावा आरोपी के पास से 600 रुपए व एक मोबाइल बरामद हुआ है।जांच में सामने आया कि आरोपी मूल से यूपी के उन्नाव के गांव इनायतपुर बर्रा का रहने वाला है। आरोपी झारखंड से नशे की खेप लेकर आता था और पंचकूला के एरिया में सप्लाई करता था। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर