अवैध खनन रोकने गई पुलिस को बदमाशों ने घेरा:स्कॉर्पियों गाड़ियों में आए बदमाश, छुड़वा ले गए टिप्पर, पंचकूला पुलिस ने पीछा कर 2 पकड़े
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
हरियाणा के पंचकूला में अवैध खनन को रोकने गई पुलिस को बदमाशों ने घेर लिया। बदमाश पुलिस को धमका कर कब्जे से टिप्पर को छुड़वा ले गए। जिसके बाद EHC प्रवीन की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंचकूला में ERV 525 पर तैनात ईएचसी प्रवीन कुमार ने बताया कि उनकी टीम 3 दिसंबर को रात करीब एक बजे उनकी टीम गश्त पर थी। इस दौरान चितकारा युनिवर्सिटी बद्दी की तरफ नानकपुर दुकानों के पास एक ट्रक टिप्पर बिना नम्बर का अवैध खनन से भरा आता हुआ दिखाई दिया। जिसको मैंने रोकने का इशारा किया और ड्राइवर ने टिपर को रोक दिया। जिसके बाद ड्राइवर ने किसी को फाेन पर बताया कि गाड़ी पुलिस ने पकड़ ली है। मैंने भी इसकी सूचना मंढावाला पुलिस चौकी को दी। गाड़ी छुड़वा ले गए बदमाश ड्राइवर के साथी 2 स्कार्पियों में सवार होकर आए और हमारी गाड़ी के आगे-पीछे लगा दी। दोनों स्कार्पियों में 2-2 युवक थे, जिन्होंने आते ही हमारे साथ बहस करना शुरू कर दिया। उन्होंने टिप्पर को वहां से भगा दिया। जिसके बाद दोनों स्कार्पियो पुलिस की तरफ गफलत से चलाकर वहां से भाग गए। पुलिस ने पीछा कर 2 पकड़े हमारी सूचना पर इतनी ही देर में पिंजौर थाना व चौकी की टीम मौके पर पहुंची। जिस पर दोनाें स्कार्पियों को पीछा किया गया तो एक को पकड़ लिया गया। जिसमें से बैठे युवकों ने खुद को हिमाचल प्रदेश के सोलन में कैम्बवाला गांव के बलवंत व गुरदेव सिंह बताया। पुलिस ने किया मामला दर्ज बलवंत ने बताया कि दूसरी स्कार्पियों में कोना गांव निवासी मनीष व हकीमपुर टंगरा गांव निवासी अरूण सवार थे। वहीं जिस टिप्पर को छुड़वाया था, वो मनीष का है, जिसका नानकपुर जोन में क्रेशर है। पिंजौर थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ माइनिंग एक्ट, पुलिस का रास्ता रोकने, सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।



