अनंतनाग पुलिस ने कप्रान, डोरू में थाना दिवस आयोजित किया

जम्मू,, 1 दिसंबर (हि.स.)।

अनंतनाग पुलिस ने आज दूरदराज के डोरू शाहाबाद के कप्रान क्षेत्र में थाना दिवस का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाना और जन-शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी ऑप्स अनंतनाग फुरकान क़ादरी ने की जबकि उनके साथ डीएसपी डोरू यावर निसार ख़ान, एसएचओ डोरू ओवैस गनी डार और डीडीसी सदस्य पीर शाहबाज अहमद मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और समुदाय के बुजुर्गों की बड़ी संख्या ने भाग लिया जिससे पुलिस और जनता के बीच बढ़ते विश्वास का संकेत मिला। अधिकारियों ने नए आपराधिक न्याय कानूनों के प्रमुख प्रावधानों, उनकी उपयोगिता और पुलिसिंग में आए परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जनता की कई शिकायतों को मौके पर ही सुना गया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर एसपी क़ादरी ने प्रभावी पुलिसिंग में सामुदायिक भागीदारी की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि कानून से संबंधित जागरूकता समाज के हर नागरिक के लिए जरूरी है। उन्होंने न्याय, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई और लोगों से अपील की कि वे नए कानूनी ढांचे के तहत अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर