सारण पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी शिकारी राय घायल
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
पटना, 1 दिसंबर (हि.स.)। सारण पुलिस और कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ सिपाही राय के बीच सोमवार सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई है। बिसुनपुरा के पास हुए इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिकारी राय घायल हो गया है। उसे पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मुठभेड़ में एसआई शशि कुमार भी जख्मी हुए हैं। उनके बाएं कंधे पर चोट लगी है, जो खतरे से बाहर हैं।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय पर पूर्व में कई आपराधिक कांड दर्ज हैं। रविवार को पुलिस लाइन के पास एक आपराधिक घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। उस कांड के अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर शिकारी राय की संलिप्तता का पता चला। शिकारी राय की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद उसका लोकेशन अख्तियारपुर नहर के पास मिला।
एसएसपी ने बताया कि उससे कड़ी पूछताछ में हथियार बिसनपुर बगीचा में होने की बात कही गई। हथियार निकालते ही उसने फायरिंग कर दी। इस क्रम में पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायरिंग की, जिसमें गोली उनके बाएं पैर में लगी है। साथ ही पुलिस के एक एसआई शशि कुमार को भी चोट लगी, जो खतरे से बाहर हैं।
एसएसपी ने बताया कि अपराधी के पास से दो पिस्टल, 8 जिंदा गोली, 3 मैगजीन और दो खोखा बरामद किया गया है। उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी मिल गई है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि रविवार को पुलिस लाइन के पास एक व्यक्ति की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। बताया जा रहा है की मृतक आजाद सिंह का भी आपराधिक इतिहास था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



