चोरी की बाइक और हथियार के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

सरायकेला, 02 दिसंबर( हि.स. )। सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा ओपी इलाके में पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। नियमित रूप से चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस दल वाहनों की जांच कर रहा था, तभी एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर कागजात मांगे गए। कागजात प्रस्तुत न करने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है।

पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि उनके पास एक और चोरी की मोटरसाइकिल और चोरी का ट्रैक्टर इंजन छिपाकर रखा गया है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी निशानदेही पर दोनों वाहनों को बरामद कर लिया। यही नहीं, पूछताछ के दौरान उनके पास छुपाए गए एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में कुचाई थाना (दरभंगा ओपी) कांड संख्या-48/2025 दिनांक एक दिसंबर 2025 के तहत आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य अभियुक्त मंगल मुंडा उर्फ चोड़े (उम्र लगभग 23 वर्ष, निवासी-कोरवा, थाना-अड़की, जिला-खूंटी) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरा शामिल युवक नाबालिग होने के कारण कानूनी प्रक्रिया के तहत सुपुर्द किया गया है।

बरामदगी में दो मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर इंजन, एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली शामिल हैं।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सरायकेला, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दरभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा सहित दोनों थानों के पदाधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

पुलिस अब इस मामले में वाहन चोरी गिरोह की विस्तृत जांच में जुट गई है और अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर