उत्तरी सिक्किम के छातेन से 36 लोगों को लेकर हेलीकॉप्टर पाक्योंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर पहुंचे

उत्तर सिक्किमको छातेनबाट 17 जनाको पहिलो समूह पाकिम आइपुग्यो

गंगटोक, 06 जून (हि.स.)। उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटकों के लिए बचाव अभियान शुक्रवार सुबह से फिर से शुरू हो गया है। इस बीच, एमआई-02 और एमआई-41 हेलीकॉप्टरों ने सुबह दो चरणों में 36 लोगों को उत्तरी सिक्किम के छातेन से पाक्योंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे तक पहुंचाया।

सबसे पहले एमआई-02 हेलीकॉप्टर ने पहले समूह में 17 लोगों को छातेन से पाकिम ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे तक सुरक्षित पहुंचाया। दूसरे चरण में 19 लोगों को लेकर एमआई-41 हेलीकॉप्टर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर पहुंचा। वही हेलीकॉप्टर शेष बचे लोगों को लेने के लिए छातेन के लिए रवाना हो गया है।

जिला सूचना अधिकारी, पाक्योंग ने बताया कि राज्य सरकार ने बचाए गए लोगों की गंगटोक तक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डे के बाहर एसएनटी बसें खड़ी की हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पाक्योंग की एक मेडिकल टीम को आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच करने के लिए हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बचाव अभियान जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लगातार बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भूस्खलन के बाद यातायात बाधित हो गया है। इसके कारण उत्तरी सिक्किम घूमने गए पर्यटक फंस गए हैं, जिन्हें भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए गंगटोक लाने का काम चल रहा है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung

   

सम्बंधित खबर