
उमरिया, 1 दिसंबर । जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्य जीव प्रेमियों के लिये सोमवार को फिर बुरी खबर आई। आज एक वन्यजीव तेंदुआ शावक का शव पाया गया, जिसकी उम्र लगभग 6 माह आँकी गई है लेकिन उसके जेंडर के बारे में पता नहीं चल सका।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि मानपुर बफर रेंज के मचखेता बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ 356 में एक तेंदुआ शावक के शव पड़े होने की सूचना मिलते ही रेंजर एवं अन्य स्टॉफ को वहाँ भेजा गया, बाद में हम भी वहाँ पहुंचे और हर जगह डॉग स्क्वाड से निरिक्षण करवाया गया तो वहाँ पर कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं पाई गई, वहां पर मात्र तेंदुआ और बाघ के पैरों के निशान पाये गये। जिस पर एन.टी.सी.ए. नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अधीक्षक म.प्र. भोपाल से जारी दिशा–निर्देश अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्धारित प्रक्रिया पोस्टमार्टम की कार्यवाही वन्यजीव चिकित्सकों के द्वारा किया गया है तथा आवश्यक नमूने संग्रहित किए गए है। वन्यजीव तेंदुआ शावक का सिर, पूँछ, पैर के हिस्से एवं आंत का कुछ भाग प्राप्त हुआ, शेष भाग वन्य प्राणी द्वारा खाया जाना प्रतीत होने से, नही पाये गये।
निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शव दहन की कार्यवाही क्षेत्र संचालक, नायब तहसीलदार , एन.टी.सी.ए के प्रतिनिधि/वन्यजीव विशेषज्ञ व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
---------------



