एक दिवसीय 5वीं इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में न्यू डेल्स मांटेसरी स्कूल व सेंट मेरी स्कूल चैंपियन

मुरादाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिला ओलिंपिक संघ मुरादाबाद के तत्वावधान में रविवार रामगंगा विहार स्थित आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में आरएसडी एकेडमी द्वारा एक दिवसीय 5वीं इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन अंतर्गत किया गया। जिसमें बालक वर्ग में न्यू डेल्स मांटेसरी स्कूल ने प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में सेंट मेरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एक दिवसीय 5वीं इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप में मुरादाबाद जिले के 15 स्कूलों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आर एस डी एकेडमी, न्यू डेल्स मांटेसरी स्कूल, शिरडी साईं विंग - 1, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल, शिरडी साईं विंग - 2, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, समर वैली स्कूल, दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल, एस आर इंटरनेशनल स्कूल, वी. पैंथर स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, गोया वर्ल्ड स्कूल, स्प्रिंग फील्ड कालेज आदि स्कूलों के खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ अजय पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए सबसे पहले आप यह देखें की प्रतियोगिता कौन आयोजित कर रहा है और किसके माध्यम से आयोजित हो रही है केवल सही दिशा निर्देशों के अनुसार ही प्रतियोगिता में प्रतिभा करें।

आयोजन सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि यह दो वर्गो में आयोजित कराई गई जिसमें बालक वर्ग में न्यू डेल्स मांटेसरी स्कूल ने प्रथम स्थान, वी पैंथर स्कूल ने दूसरा स्थान व शिरडी साईं विंग 1 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में सेंट मेरी स्कूल ने प्रथम स्थान, आर एस डी एकेडमी ने दूसरा स्थान व शिरडी साईं विंग 2 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन आर एस डी एकेडमी के निदेशक डॉ विनोद कुमार, डॉ जी कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ अजय शर्मा व डॉ गरिमा शर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डा जी कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों के सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और साथ सभी अभिभावकों व कोच का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया ।

आयोजन मंडल में शाहवेज़ अली, संजय मेहरोत्रा, मोहित चौधरी, मयंक कश्यप, कुनाल सैनी शामिल रहे। निर्णायक मंडल में अफ़ज़ल हुसैन, सुरेश चिल्लर, खेतान सैनी, यश अग्रवाल, अक्षय, वरुण दीक्षित, हिना सैनी, हिमालय सैनी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर