अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

मंडी, 03 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा खंड चौंतड़ा-द्वितीय के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनांदर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी बलवंत सिंह ने की। इस विशेष आयोजन में शिक्षा खंड के प्री-प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तक के कुल 13 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दिवस को यादगार बनाने के लिए बच्चों के बीच विभिन्न मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें पेंटिंग, नृत्य, चम्मच दौड़ और म्यूजिकल चेयर जैसी गतिविधियां शामिल रहीं, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि बलवंत सिंह ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय पाठशाला के समस्त स्टाफ, अन्य पाठशालाओं से प्रतिनियुक्त मिड-डे मील वर्कर्स तथा बुनियादी शिक्षकों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर