विकास, सुशासन और पारदर्शिता के मार्ग पर निरंतर करता रहूंगा कार्य:ईं शैलेन्द्र

बेगूसराय, 1 दिसंबर (हि.स.)। 18 वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। यह पांच दिसंबर तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि सत्र शुरू होने के पूर्व सदन में प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सभी निर्वाचित विधायकों को शपथ एवं प्रतिज्ञान ग्रहण कराया।

सोमवार को बिहपुर विधानसभा से निर्वाचित होकर सदन पहुचें विधायक ईं शैलेन्द्र ने बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में तीसरी बार शपथ एवं प्रतिज्ञान ग्रहण किया। विधायक शैलेंद्र ने कहा कि यह सम्मान बिहपुर की हर मातृशक्ति, युवा, किसान और ग्रामवासी के विश्वास, आशीर्वाद और उम्मीदों की जिम्मेदारी है। लोकतंत्र की इस पवित्र व्यवस्था में आप सभी की सेवा के संकल्प को और दृढ़ करते हुए— विकास, सुशासन और पारदर्शिता के मार्ग पर निरंतर कार्य करता रहूंगा।

विधायक शैलेंद्र ने बिहपुर विधानसभा की जनता को नमन करते हुए कहा कि यात्रा अभी शुरू हुई है।‌ वहीँ विधायक के सदन में शपथ एवं प्रतिज्ञान ग्रहण करने पर ईं.कुमार गौरव. सत्यप्रकाश सिंह.दिनेश यादव.जिला महामंत्री प्रभु नंदन चौधरी, मनोज लाल, परमानन्द मंडल, अभय कुमार राय, अजय उर्फ माटो, सिंटू, सदानंद, लालमोहन, सौरभ आदि ने शुभकामनाएं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर