मुंबई 4 दिसंबर (हि.स.)। तटों पर घूमने जाने वाले पर्यटकों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। क्योंकि 7 दिसंबर तक समुद्र में लगातार ऊंची लहरें उठेंगी। इस अवधि में साढ़े चार मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठेंगी। बीएमसी की ओर से जारी किए अलर्ट के तहत 6 दिसंबर की मध्यरात्रि को लहरों की ऊंचाई 5.03 मीटर तक पहुंचने की संभावना है।
मुंबई मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग ने ज्वार की विस्तृत समय-सारणी जारी करते हुए नागरिकों को समुद्र तट के पास न जाने की सलाह दी है। स्पष्ट किया गया है कि ज्वार के समय समुद्र के नजदीक जाने पर खतरा बढ़ सकता है। इसलिए मुंबई पुलिस और मनपा द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य है। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर चैत्यभूमि और शिवाजी पार्क में आने वाले अनुयायियों को भी समुद्र तट पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मुंबई मनपा के अनुसार लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। समुद्र में 4.14 मीटर से 5.03 मीटर तक की ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। सबसे ज्यादा उंची लहरें 6 दिसंबर की रात 12:39 बजे 5.03 मीटर तक उठने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



