सोनीपत: गन्नौर जनता दरबार में सड़क-पानी व पेंशन शिकायतों का निस्तारण
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को
अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने सभी शिकायतो को सुनते
हुए जिन मामलों का त्वरित समाधान संभव था, उनका मौके पर निस्तारण कराया। शेष मामलों
को संबंधित विभागों को सौंपकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
विधायक कादियान ने कहा कि जनता दरबार से उन्हें क्षेत्र की
वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती है, जिससे समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव होता है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी विभाग की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। आने
वाले दिनों में ठंड और घने कोहरे के मद्देनज़र सड़कों पर सफेद प्रतिबिंबित पट्टियां
लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाएं कम हों।
जनता दरबार में पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन, राशन कार्ड तथा
नालियों से संबंधित शिकायतें अधिक रहीं। पेयजल आपूर्ति में अनियमितता की सूचना मिलते
ही जल विभाग को तुरंत समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया। सड़कों की टूटी हालत व
जलभराव की शिकायतों पर लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका को निरीक्षण कर शीघ्र सुधार
कार्य शुरू करने को कहा गया। बिजली पोल हटाने और आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर लगाने
की मांग पर बिजली निगम अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए।
विधायक कादियान ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि जनता
दरबार नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों
की गति बढ़ाई जाएगी और हर शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



