कांग्रेस ने जेके में जमीनी अभियान तेज किया

जम्मू,, 1 दिसंबर (हि.स.)।

कांग्रेसी वरिष्ठ नेता एवं ओडिशा के एआईसीसी इंचार्ज अजय कुमार लालू ने आज जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के अभियान ‘संगठन सृजन अभियान’ की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान बूथ और गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता से दोबारा जुड़ाव स्थापित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवादों के बीच कांग्रेस इस अभियान के जरिये जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। लालू ने बताया कि अब तक 10 राज्यों में यह अभियान चलाया जा चुका है और इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एआईसीसी और सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। जम्मू-कश्मीर में यह प्रयास विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहां अनुच्छेद 370 के बाद का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से सीधे संवाद और समावेशी पहुंच के माध्यम से अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर