एसएफ और विधान रोड पर ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी की व्यस्त सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुधारने और पैदल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एसएफ और विधान रोड पर विशेष अभियान चलाया। दरअसल,
ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि कई दुकानदारों ने सरकारी पार्किंग ज़ोन में अपनी मनमर्जी से ‘नो पार्किंग’ बोर्ड लगा रखे थे, जिससे आम लोगों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
इस पर जलपाईमोड़ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को एक दिन की समय-सीमा दी। वहीं,
निर्देश दिए गए कि दुकानें अपने लगाए गए बोर्ड की वैधता के लिए नगर निगम के कागज़ पेश करें अन्यथा बोर्ड हटाने होंगे। इसके अलावा, फुटपाथ पर कब्जा कर कारोबार करने वाले कई दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई और फुटपाथ पर रखे गए कई सामान जब्त कर लिए गए। दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों से अवैध कब्जा हटाने के प्रयास में जुटी है। इसी क्रम में मंगलवार को विधान रोड पर भी अभियान चलाया गया। यहां व्यापारी पिछले कई दिनों से फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान का सामान रख रहे थे। कई चेतावनियों के बावजूद व्यापारी सामान नहीं हटा रहे थे। आज पुलिस ने एक बार फिर व्यापारी को सख्त चेतावनी दी और कहा कि अगर अब भी फुटपाथ खाली नहीं किया गया, तो दुकान का सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। पैदल यात्रियों की सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



