सोनभद्र में बिजली विभाग के दो कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

सोनभद्र, 02 दिसंबर (हि.स.)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में मीरजापुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को बिजली बिल कम कराने के नाम पर ं तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन मीरजापुर के प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया की दुद्धी कस्बा स्थित एक श्रृंगार स्टोर के संचालक अनिल कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी की बिजली विभाग के दो कर्मचारी बिजली का बिल अधिक बना दिया और उसे कम करने के लिए अब घूस मांग रहे हैं। एंटी करप्शन की टीम ने इस मामले में अपना जाल बिछाया। कर्मचारी जब रिश्वत लेने के लिए श्रृंगार स्टोर पर पहुंचे और हाथ में जैसे ही रुपये लिए टीम ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को दुद्धी कोतवाली ले गयी।

एंटी करप्शन प्रभारी ने बताया की बिजली का बिल कम कराने के नाम पर रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा है। उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर