शोपियां के देवपोरा गांव में पहली बार जल जीवन मिशन के तहत नियमित पीने के पानी की सप्लाई शुरू हो गई

देवपोरा, 6 दिसंबर (हि.स.)। जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी की सप्लाई नई पाइपलाइन बिछाने और आधुनिक स्टोरेज सिस्टम तैयार होने के बाद गांव को स्वच्छ और सुरक्षित पानी की निरंतर आपूर्ति मिलनी शुरू हुई है।

गांव वालों के अनुसार वे कई वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ रहे थे और असुरक्षित स्रोतों से पानी लेने को मजबूर थे। खासकर महिलाओं को रोजाना लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ता था। नई पेयजल व्यवस्था ने उनकी यह दैनिक मुश्किल पूरी तरह दूर कर दी है।

स्थानीय लोगों ने जल जीवन मिशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग ने उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति शोपियां और फील्ड स्टाफ का आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर