सिरसा: युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या

सिरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के रानियां कस्बे के गांव सादेवाला में एक युवक ने सडक़ किनारे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार सुबह राहगीरों ने शव पेड़ से लटका देखा तो सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौकेे पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

मृतक की पहचान कर्ण पुत्र राजू निवासी फतेहाबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक गांव सादेवाला में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। परिजनों के अनुसार, कर्ण रात को अपनी नानी को वॉशरूम जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो नानी ने सोचा कि वह शायद अपने मामा के पास सो गया होगा। सुबह गांव वालों ने उसकी लाश सडक़ किनारे पेड़ से लटकती देखी और तुरंत घरवालों को सूचना दी।

पुलिस को दिए बयानों में परिजनों ने बताया कि कर्ण काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। इसी मानसिक परेशानी के चलते ही उसने यह कदम उठाया है। रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना बाबत मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक अविवाहित था और गांव सादेवाला में अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर