मीरजापुर : देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले की चुनार पुलिस ने सोमवार को एक आराेपित को गिरफ्तार किया है। उसने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवाताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

थाना प्रभारी चुनार विजय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आराेपित का नाम सचिवालय बगहा निवासी बसंत लाल का पुत्र विनीत बौद्ध है। उसने 30 नवंबर को फेसबुक पर देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि उसकी इस पोस्ट से हिंदू धर्म के लोग काफी आहत हुए हैं। पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके बाद पुलिस ने उसी दिन मुकदमा दर्ज किया और सोमवार सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर​ आगे की कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर