कोलकाता में अमेरिकन सेंटर के बाहर संदिग्ध युवक गिरफ्तार

कोलकाता, 04 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित अमेरिकन सेंटर के बाहर सोमवार सुबह एक युवक को संदिग्ध रूप से घूमते पाए जाने पर पुलिस ने हिरासत में लिया। युवक उत्तर 24 परगना जिले का निवासी है। उसे शेक्सपियर सरणी थाना परिसर में पूछताछ के लिए रखा गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित इस उच्च सुरक्षा क्षेत्र में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में टहलते देखा गया, जिसके बाद उनकी टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि युवक के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह वहां किस उद्देश्य से आया था।

उल्लेखनीय है कि, 22 जनवरी, 2002 को अमेरिकन सेंटर पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मियों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। उस घटना के बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी जाती है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर