रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी सीजन 3: गुरुग्राम में रेफरी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

गुरुग्राम, 02 दिसंबर (हि.स.)। रॉयल एनफ़ील्ड आइस हॉकी सीज़न 3 के तहत रेफरी ट्रेनिंग प्रोग्राम गुरुग्राम स्थित आईस्केट बाय रोज़िएट में शुरू हो गया है। यह 2025–26 सीज़न का दूसरा ऑन-ग्राउंड क्षमता-विकास कार्यक्रम है। 1 से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 20 से अधिक अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य हिमालयी क्षेत्रों में आइस हॉकी के तकनीकी आधार को मजबूत करना है।

इससे पहले प्रतिभागी रेफरी पूरे सीज़न में चलने वाले संरचित प्रशिक्षण ढांचे के तहत चार वर्चुअल मॉड्यूल पूरे कर चुके हैं। इन ऑनलाइन सत्रों ने उन्हें ऑफिशिएटिंग के मूल नियमों, तकनीकों और निर्णय लेने की प्रक्रिया से परिचित कराया, जिससे वे एक समान समझ के साथ ऑन-आइस प्रशिक्षण शुरू कर सकें।

ऑन-आइस सत्रों का नेतृत्व हंगरी के अनुभवी आइस हॉकी विशेषज्ञ पीटर गेबेई कर रहे हैं। चार दशकों से अधिक के अनुभव, 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों और शीर्ष यूरोपीय लीगों में रेफरी की भूमिका निभाने के बाद, वह अब इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन (IIHF) के वरिष्ठ इंस्ट्रक्टर के रूप में उभरते अधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनका वैश्विक अनुभव भारतीय अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की समझ प्रदान कर रहा है।

पूरे सप्ताह का यह प्रशिक्षण क्लासरूम सत्रों, ऑन-आइस डेमो और परिस्थितिजन्य मूल्यांकन को शामिल करता है। इसका लक्ष्य प्रशिक्षित रेफरीज़ का ऐसा समूह तैयार करना है, जो आगामी डेवलपमेंटल प्रतियोगिताओं और स्थानीय टूर्नामेंटों को सटीक और पेशेवर तकनीकी समर्थन दे सके।

कार्यक्रम के समापन के बाद प्रशिक्षित अधिकारी लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में लर्न-टू-प्ले गतिविधियों और शुरुआती सीज़न के क्षेत्रीय कैंपों में ऑफिशिएटिंग करेंगे। इसके बाद वे 2026 की शुरुआत में आयोजित होने वाली डेवलपमेंटल लीग्स—रॉयल एनफ़ील्ड आइस हॉकी लीग (REIHL), लद्दाख, और स्पीति कप, हिमाचल प्रदेश—में मुख्य ऑफिशिएटिंग टीम का हिस्सा होंगे।

रॉयल एनफ़ील्ड अपनी सामाजिक पहल के तहत हिमालयी समुदायों के युवाओं और महिलाओं को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने, तकनीकी मानकों को उन्नत करने और क्षेत्र में एक टिकाऊ शीतकालीन खेल इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में लगातार कार्यरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर