अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान तेज

लखनऊ, 08 दिसंबर (हि.स.)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान की समीक्षा करते हुए सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों को कड़े एवं स्पष्ट निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से उपखनिजों का परिवहन केवल आईएसटीपी (ISTP) के साथ ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने दी जाए। लोडिंग मानकों का पूर्ण अनुपालन कराया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप कठोर, सतत एवं प्रभावी प्रवर्तन ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बताया गया कि प्रदेश में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्ण नियंत्रण के उद्देश्य से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत विगत तीन दिनों में 5000 से अधिक उपखनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई।

जांच में अधिकांश वाहन आवश्यक परिवहन प्रपत्रों के साथ पाए गए, लगभग 400 वाहनों पर ओवरलोडिंग पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अभियान के दौरान 07 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। सोनभद्र मे 54, मीरजापुर मे 23, जालौन मे 32, बलिया मे 21, गोरखपुर 15 वाहनों पर व शेष अन्य जनपदों के 255 वाहनों, कुल लगभग 400 वाहनों पर नियमानुसार अर्थदण्ड लगाया गया। अपर निदेशक अरुण कुमार ने सभी टीमों को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी प्रवर्तन लगातार एवं कठोरता से संचालित रहे और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर