हिसार : उत्पादों की गुणवत्ता व सुरक्षा को सुनिश्चित करता बीआईएस प्रमाणीकरण : डॉ. प्रदीप लौरा
- Admin Admin
- Nov 05, 2025
बालसमंद गांव में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो, हरियाणा शाखा के रिसोर्स पर्सन
डॉ. प्रदीप लौरा ने समीपवर्ती गांव बालसमंद में एक ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
किया। उन्होंने बताया कि हर ग्राहक को अपने द्वारा खरीदी गई प्रत्येक उत्पाद की वास्तविकता
के बारे में जागरूक होना चाहिए।
डॉ. लौरा ने बुधवार काे कहा कि ग्राहकों को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जागरूक रहना
अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले
बीआईएस केयर ऐप्स के माध्यम से उसकी वास्तविकता और प्रमाणीकरण की जांच अवश्य करें।
बीआईएस प्रमाणीकरण उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।
डॉ. लौरा ने बताया कि किसी वस्तु के विनिमय में अगर बीआईएस के लोगो का अवैध
रूप से कहीं प्रयोग किया जाता है तो इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
की जाती है और ग्राहकों को भी ऐसे उत्पादों के बारे में बीआईएस को सूचित करने के लिए
प्रोत्साहित किया जाता है। ग्राहकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और
हम इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सभी को
जागरूक करने के लिए है ताकि कोई भी रिटेलर या थोक विक्रेता अपनी दुकान में कोई भी ऐसा
उत्पाद न रखें जिस पर बीआईएस के मार्का की अनुचित मार्किंग हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



