बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के डॉ प्रेम कुमार ने किया नामांकन
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
पटना, 1 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए एनडीए ने भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।
प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। मंगलवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के नेताओं के फैसले का स्वागत करते हुए मैंने नामांकन कर दिया है। मंगलवार को इसका फैसला होगा परिणाम आएगा और औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है, जहां सभी को अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि लंबे समय लगभग 35 वर्षों से सदन को देख रहे हैं। सभी को साथ में लेकर सदन को सुचारु रूप से चलाया जाएगा।
डॉ प्रेम कुमार गया शहर से लगातार नौ बार विधायक रहे हैं। वे 1990 से अब तक हर चुनाव जीतते या रहे हैं। डॉ प्रेम कुमार इससे पूर्व बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



