सहकारिता से ग्रामीण विकास तेज करने का मिला प्रशिक्षण

जौनपुर 03 दिसंबर, (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सहकार से समृद्धि संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में आज जौनपुर के विकास भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नवगठित बहु उद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों(एम-पैक्स ) के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन संयोजक अभिषेक तिवारी ने सहकारिता की भावना, ग्रामीण संसाधनों के उपयोग, आधुनिक व्यवसाय मॉडल, डीपीआर एवं बीपीडी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यदि समितियाँ पारदर्शी प्रबंधन के साथ नवाचार अपनाएँ तो एम-पैक्स ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाली सबसे बड़ी शक्ति बन सकती हैं।

कार्यक्रम में विभागीय मार्गदर्शन हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग बृजेश कुमार पाठक ने सहकारिता की प्रशासनिक प्रणाली, उत्तरदायित्व, सदस्य सहभागिता एवं लेखा संधारण की महत्ता समझाई। साथ ही जिला सहकारी बैंक लि के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने समितियों को बैंकिंग सहयोग, ऋण सुविधा, पूंजी निवेश तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेजीकरण पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि सही तरीके से तैयार डीपीआर एवं बीपीडी के माध्यम से समितियाँ बैंक ऋण एवं सरकारी अनुदान योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकती हैं।

कार्यक्रम में एडीसीओ रजनीश पांडेय, अंकित काबरा, आशीष कुमार सिंह, एडीओ (सी) भूपेंद्र नाथ सिंह, विपिन कुमार यादव, अजय कुमार सिंह एवं लेखाकार सुशील मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर