प्रावि आदिवासी टोला में मनाया गया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
अररिया, 06 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुरुआत बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताया कि संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई में मध्यप्रदेश के एक दलित समुदाय में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन छुआछूत और भेदभाव में गुजारा। उन्होंने दलित और पिछड़ों के कई संघर्ष किया । फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और उच्च शिक्षा हासिल किया और भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 6 दिसम्बर 1956 को अपना शरीर त्याग दिए उन्हीं के पुण्यतिथि के रूप में आज हमलोग 70वें महापरिनिर्वाण दिवस मना रहे हैं।
फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने सुरक्षित शनिवार का विषय सर्दियों में होने वाली निमोनिया सर्दी जुकाम से बचाव की जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



