KIIT में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की मौत:साल का तीसरा मामला, कॉलेज को लेनी होगी स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ की जिम्मेदारी- SC

ओडिशा की KIIT (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) युनिवर्सिटी भुवनेश्वर में कम्प्यूटर साइंस के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट का शव कैंपस के हॉस्टल में लटका मिला है। घटना रविवार की बताई जा रही है। यह साल का तीसरा ऐसा मामला है। इससे पहले फरवरी और मई में भी दो नेपाली स्टूडेंट्स के शव होस्टल में मिले थे। जिसके बाद कलिंगा इंस्टीट्यूट पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। मृतक की पहचान राहुल यादव (18 साल) के रूप में हुई है। जोकि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का रहने वाला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक किसी लड़की के साथ रिलेशन में था। लड़की के साथ रिलेशन में था, पुलिस मान रही आत्महत्या पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। वहीं राहुल की मां निर्मला यादव ने लड़की के परिवार पर आरोप लगाया, ‘उसके पिता मुझे और मेरे बेटे को धमकाते थे जिसकी वजह से वो मानिसक तनाव में चला गया था। मैने कई बार हॉस्टल प्रशासन से कहा था कि राहुल पर नजर रखना लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।’ पुलिस ने कहा कि राहुल की मां कि शिकायत पर लड़की के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम हॉस्टल से जरूरी एवीडेंस जुटा रही है। राहुल के साथी स्टूडेंट्स से भी पूछताछ की जा रही है। पहले भी दो नेपाली स्टूडेंट्स की हो चुकी है मौत इससे पहले फरवरी और मई में भी KIIT में दो नेपाली स्टूडेंट्स के शव कैंपस हॉस्टल के रूम में मिले थे। इन्हें भी कथित तौर पर आत्महत्या मान लिया गया था। फरवरी में 20 वर्षीय नेपाल की बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद KIIT में पढ़ रहे नेपाली छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था। मामला इतना बढ़ गया था कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए भारत से बातचीत की थी। वहीं मई में बीटेक साइंस की नेपाली स्टूडेंट अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थी। स्टूडेंट की पहचान प्रिसा साह (18 साल) के रूप में हुई थी। पुलिस ने इसे भी आत्महत्या माना था। आत्महत्याएं रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई NTF यूनिवर्सिटी और कॉलेज में बढ़ रहे सुसाइड के केसेज को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए 'नेशनल टास्क फोर्स' (NTF) बनाने का आदेश दिया। NTF स्टूडेंट सुसाइड के कारणों की पहचान करेगा। अगस्त में NTF ने अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की थी। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि कॉलेजों की जिम्मेदारी केवल छात्रों की शैक्षिक प्रगति सुनिश्चित करना नहीं बल्कि उनकी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना भी है। 13000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, 13,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की है। जोकि पिछले दस साल की तुलना में दोगुना है। 2022 के आंकड़ों में आत्महत्याओं में 7.6% हिस्सेदारी छात्रों की थी, जिनमें से 1.2% मामलों की वजह करियर या प्रोफेशनल समस्याएं और 1.2% परीक्षा में असफलता रही। ऐसी ही और खबरें पढ़ें... पद पर रहते हुए शादी करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई PM:अल्बनीज एक ही सीट से 10 बार सांसद; मां ने कभी नहीं की शादी, जानें पूरी प्रोफाइल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 साल की उम्र में अपनी पार्टनर जोडी हेडन से दूसरी शादी की है। हेडन फाइनेंशियल सर्विस में काम करती हैं। अल्बनीज ने फरवरी 2024 में हेडन से सगाई थी। एंथनी अल्बनीज साल 2019 में पहली पत्नी कार्मेल टेबट से अलग हो गए थे। ये ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए शादी की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। पूरी खबर पढ़ें...

   

सम्बंधित खबर