भाजपा बीएलए कर्मी की पिटाई का आरोप तृणमूल पर

कूचबिहार, 06 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) की तृणमूल पर कथित तौर पर पिटाई की और उसके गले में जूतों की माला डाल कर घुमाने का आरोप लगा है। घटना गुरुवार सुबह जिले माथाभांगा-1 प्रखंड की पचागढ़ पंचायत के इलाके की है। इससे तनाव पैदा हो गया। बाद में माथाभांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माथाभांगा-1 प्रखंड की पचागढ़ पंचायत के छातखतेरबाड़ी के बूथ संख्या 239 पर मतदाता सूची में विशेष गहन सुधार (एसआईआर) के लिए फॉर्म बांटे जा रहे थे। भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) निवास दास उनके साथ थे।

भाजपा का आरोप है कि उसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) निशीथ राय के साथ मिलकर निवास पर हमला कर दिया। निवास की पिटाई की गई और उसके गले में जूतों की माला डालकर घुमाया गया। इस मामले को लेकर भाजपा ने माथाभांगा थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता सुशील बर्मन ने बताया कि बीएलओ और तीन अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, बीएलओ निशीथ राय ने कहा कि इस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। शिकायत पूरी तरह से निराधार है।

तृणमूल कांग्रेस के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष गिरिंद्रनाथ बर्मन ने कहा कि हमें मामले की जानकारी नहीं है। हम जांच कर रहे है। फिर भी अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो यह निंदनीय है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर