तामूलपुर में मुख्यमंत्री ने किए 35 हजार लाभार्थियों को चेक वितरित

तामूलपुर (असम), 04 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार काे तामूलपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत चेक वितरण कार्य की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 44 विधानसभा क्षेत्रों में इस योजना के तहत आरंभिक पूंजी के चेक वितरित किए जा चुके हैं।

तामूलपुर में 35 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को 10 हजार की प्रारंभिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई, जिससे उनके उद्यमिता के सफर को नई गति मिली है।

डॉ. सरमा ने कहा कि बरहमपुर के बाद अब तामूलपुर ने भी “बहनों” के लिए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सशक्त “आई मातृi” राज्य के 40 लाख परिवारों को मजबूत बनाती है और आशा, सम्मान व अवसरों से भरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर