
चंडीगढ़, 05 जुलाई । एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के साथ संयुक्त बैठक से पहले पंजाब सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में पंजाब सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर मंथन कर रही है।
पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से एसवाईएल को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने हालही में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर संयुक्त बैठक में शामिल होने के लिए कहा था। सूत्रों की मानें तो यह संयुक्त बैठक 9 जुलाई को दिल्ली में होगी। उससे पहले शनिवार को पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके सात जुलाई को चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र के साथ होने वाली बैठक के संबंध में अपने सहयोगियों से चर्चा की जाएगी।
पंजाब में चर्चा है कि केंद्र सरकार इस संयुक्त बैठक में पंजाब को सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने के लिए कह सकती है। जिसके चलते सरकार 10 व 11 जुलाई 2025 को एक विशेष विधानसभा सत्र बुला सकती है। सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ड्रग तस्करी के मुद्दे पर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
---------------



