नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने देवी बस रूट 7701ए को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के मौजूदा टर्मिनल रूट से आगे बढ़ाते हुए एम्स–सीएपीएफआईएमएस (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़) मैदान गढ़ी तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला एम्स-सीएपीएफआईएमएस के बस सेवा को मैदान गढ़ी तक बढ़ाने की गुजारिश के बाद लिया है, जिन्होंने स्टाफ के सुलभ परिवहन और सुरक्षित यात्रा के साथ बस कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए विशेष तौर पर सुबह और शाम के समय मेट्रो नेटवर्क और इंस्टीट्यूट के बीच डीटीसी की भरोसेमंद कनेक्टिविटी की आवश्यकता बताई थी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार की यह पहल सुबह और देर शाम के समय यात्रियों की सुरक्षा और सुगम सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मौजूदा देवी बसों के बेहतर इस्तेमाल के साथ छतरपुर-मैदान गढ़ी इलाके में कई बड़े एजुकेशनल और मेडिकल इंस्टीट्यूशन के साथ सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को और अधिक मजबूत करेगा। यह हमारी सरकार के रूट रेशनलाइजेशन और राजधानी दिल्ली में बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के विजन के अनुरूप है।
फिलहाल देवी बस रूट नंबर- 7701ए छतरपुर मेट्रो स्टेशन और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के बीच सुबह और शाम हर शिफ्ट में चार-चार ट्रिप में संचालित हो रही है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के यह बस सेवा अब एक्सटेंशन के साथ उसी कॉरिडोर पर एम्स–सीएपीएफआईएमएस तक जारी रहेगी, जिसके लिए एक नया टर्मिनल फेयर स्टेज को जोड़ा गया है। रूट के विस्तार के बाद यह बस सेवा छतरपुर मेट्रो स्टेशन से चलेगी, जो छतरपुर मंदिर, छतरपुर गांव, छतरपुर एक्सटेंशन, नंदा हॉस्पिटल, सतबाड़ी क्रॉसिंग और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी होते एम्स–सीएपीएफआईएमएस तक जाएगा और फिर उसी मार्ग से वापस लौटेगी। इस बस रूट के एक्सटेंशन से अब हर दिशा में कुल यात्रा की लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी।
बस रूट नंबर 7701ए के मौजूदा संचालन एक्सटेंशन के बाद सुबह चार और शाम चार बजे के ट्रिप के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। छतरपुर मेट्रो स्टेशन से एम्स–सीएपीएफआईएमएस के लिए बस का संचालन रोजाना सुबह 08:30, 09:00, 09:30 और 10:00 बजे तक होगी और फिर शाम को 16:00, 16:30, 17:00 और 17:30 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा। ठीक इसी तरह एम्स–सीएपीएफआईएमएस से छतरपुर मेट्रो स्टेशन के लिए रिटर्न बस का ट्रिप सुबह लगभग 09:00, 09:30, 10:00 और 10:30 बजे तक और शाम को 16:30, 17:00, 17:30 और 18:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



