हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक में मैनेजमेंट विभाग के 14 बच्चों का चयन

हिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक

मंडी आदमपुर में बुधवार काे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। केबीएसडी और आरआर फीनिक्स

प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली,इन कंपनीज़ ने इस

कैंपस ड्राइव में हिस्सा लिया।इस ड्राइव में 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें

से 14 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नरेश घनघस व एटीपीओ डॉ.

विष्णु कुमार ने बुधवार काे कंपनी के पदाधिकारियों का स्वागत किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र

सिंह ने कहा कि केंपस प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर होता है

जो उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए

एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके

उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मैनेजमेंट

विभाग से सीनियर लेक्चरर रमेश मित्तल, लेक्चरर हरपाल व अंबिका उपस्थित रहे। इस कैंपस

प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए और उन्हें

अपने करियर की शुरुआत करने में मदद मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर