बीएचयू साउथ कैंपस के बाहर छात्रों का हंगामा, संदिग्ध मौत पर सड़क जाम

मीरजापुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। बीएचयू साउथ कैंपस बरकछा में मंगलवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नाराज छात्र सड़कों पर उतर आए। छात्रों ने बरकछा कैंपस के मुख्य गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सड़क को घंटों जाम रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान अनिल मीणा (24) के रूप में हुई है। वह बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था। मूल रूप से राजस्थान का निवासी था। छात्र की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे परिसर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही छात्रों में आक्रोश फैल गया और वे प्रशासनिक कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। उधर, बीएचयू प्रशासन के मुख्य अधिकारी मनोज मिश्र ने बताया कि छात्र की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है।हालांकि, छात्रों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने से अनिल की जान गई। छात्रों की मांग है कि घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच हो और कैंपस में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर