जंगल ट्रेल' पार्क शुरू, विधायक पंकज सिंह ने किया लोकार्पण

नोएडा, 1 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा पीपी मॉडल पर विकसित किए गए जंगल ट्रेल पार्क का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया। नोएडावासियों को इससे एक और मनोरंजन की सौगात मिली है।

सेक्टर-94 महामाया फ्लाईओवर के पास 25 करोड़ की लागत से निर्मित जंगल ट्रेल (वेस्ट आर्ट से बनाया गया आर्टिफिशियल जू ) पार्क का लोकार्पण नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा किया गया। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में कबाड़ से बना दुनिया का सबसे अनोखा जंगल लोगों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोएडा के जंगल ट्रेल पार्क को दिल्ली के प्रसिद्ध वेस्ट टू वंडर पार्क की तर्ज पर बनाया गया है। इसे महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच यमुना किनारे करीब 18.3 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया गया है। इस पार्क की खासियत यह है कि इसमें 500 टन लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ से अलग-अलग जानवरों और पक्षियों की मूर्तियां तैयार की गई हैं। इसमें अफ्रीकी शेर, हाथी, बाघ, जिराफ, हिरण, कंगारू, इमू, पेंगुइन और रंग बिरंगे पक्षी आदि शामिल हैं।

विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह नोएडा के लिए गौरव की बात है कि इस तरह का पार्क यहां पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे नोएडा में टूरिज्म बढ़ेगा तथा आसपास तथा देश-विदेश से आने वाले लोग यहां पर आकर पार्क में बने हुए विभिन्न पशु पक्षी और जानवरों की आकृतियों को देखेंगे तथा अपना अच्छा समय व्यतीत करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्क में प्रवेश शुल्क 120 रूपये रखा गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नोएडा महानगर के भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर