रायगढ़, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तमनार ब्लाक के ग्राम कुंजेमुरा में एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है, उसकी अज्ञात कारणों से हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत आज गुरुवार सुबह पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तमनार पुलिस के अनुसार मृतक की टॉवेल से गला घोंटकर हत्या करने के सुराग मिल रहे हैं। हत्या के बाद आरोपित सुराग मिटाने का भी भरपूर प्रयास किया है।
बहरहाल पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान



