
औरैया, 03 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकब लगाकर करीब दस लाख रुपये की चाेरी कर ली। एक माह में क्षेत्र में यह चौथी चोरी की घटना है, जबकि अभी तक किसी भी वारदात का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।
ग्राम पंचायत रामपुर खास के मजरा डुडहा निवासी विनोद कुमार के घर घटना के समय उनकी पत्नी संगीता, पुत्री लक्ष्मी और पुत्रवधु सोनम सो रही थीं। रात में चोर घर के पीछे खड़ी धान की फसल से होकर आए और मकान के पीछे नकब लगाकर भीतर घुस गए। पंखा चलने की वजह से घरवालों को किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी।
सुबह लगभग पांच बजे दैनिक कार्य के लिए जब सोनम कमरे की ओर गई तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। उसने सास संगीता देवी को जानकारी दी। संगीता ने जब देखा तो घर में चोरी का पता चला। शोर मचने पर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पर कुदरकोट पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास खोजबीन करने पर घर से करीब 300 मीटर दूर एक लोहे का बक्सा पड़ा मिला। संगीता देवी ने बताया कि चोर आठ सोने की अंगूठियां, एक कंठी, चार चूड़ियां, दो झाले, एक चैन, एक मंगलसूत्र, सोने का कन्धनी, तोड़ा और चांदी के जेवर समेत करीब दस लाख का माल व बीस हजार रुपये नकद ले गए। मौके पर औरैया से आई फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी रामबालक शुक्ला ने बताया कि चोरी की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



