शुभेंदु अधिकारी ने लगाया ममता बनर्जी पर कट्टरपंथियों को तुष्ट करने का आरोप
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
कोलकाता, 01 दिसम्बर (हि. स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों के प्रति नरम रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके अनुसार, ममता बनर्जी के दोबारा सत्ता में आने पर जमात जैसी विरोधी राष्ट्र ताकतों को खुली छूट मिल जाएगी।
अधिकारी ने दावा किया कि आगामी वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को खेजुरी, नंदीग्राम और पूर्व मेदिनीपुर ही नहीं, राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में करारी हार झेलनी पड़ेगी। उनका आरोप था कि ममता बनर्जी मुस्लिम कट्टरपंथियों को खुश करने की राजनीति कर रही हैं और उनके शासन में जिहादी तत्वों ने सीमा से लगे जिलों में अपना आधार मजबूत किया है और अब अन्य हिस्सों तक फैल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदू और अन्य समुदायों के लोग गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि सत्तारूढ़ दल उन ताकतों को रोकने में रुचि नहीं दिखा रहा जो सीमा पार से घुसपैठ करके जमात जैसे संगठनों से जुड़ रही हैं। अधिकारी का कहना था कि केवल भाजपा जैसी मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही ऐसी चुनौतियों को रोक सकती है।
युवा नीति पर हमला बोलते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हाल में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी भारी गड़बड़ी हुई है। कई योग्य अभ्यर्थियों के नाम साक्षात्कार सूची से गायब मिले और जब वे न्याय की मांग में सड़क पर उतरे तो उन्हें पुलिस की मार झेलनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार एक भी परीक्षा बिना विवाद के नहीं करा पा रही और तृणमूल कांग्रेस को निजी कंपनी की तरह चला रही हैं। शुभेंदु अधिकारी का कहना था कि अब समय आ गया है कि जनता शांतिपूर्ण तरीके से उन्हें सत्ता से बाहर करे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में जनता ने वाममोर्चा की कथित तानाशाही को हटाया था और अब तृणमूल उससे भी खराब साबित हो रही है। उनके अनुसार, राज्य का हर समझदार नागरिक ममता सरकार को विदा करने के लिए तैयार है।
शुभेंदु अधिकारी ने हजारों समर्थकों के साथ परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा ममता सरकार के प्रस्थान की उलटी गिनती शुरू करेगी और राज्य में सुशासन, रोजगार, विकास और हर समुदाय के प्रति निष्पक्ष नीति बहाल करने का संकल्प दोहराएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



