जीवल चौक में नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

जम्मू,, 2 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू नगर निगम ने आज जीवल चौक में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कलाकारों ने खुले में पेशाब न करने और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

इस मौके पर बच्चों ने दीवारों पर सुंदर पेंटिंग बनाकर स्वच्छता से जुड़े अहम संदेश प्रदर्शित किए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त दीवान यादव शामिल हुए। उन्होंने बच्चों और कलाकारों के प्रयासों की प्रशंसा की और लोगों से अपील की कि वे शहर को साफ रखने में सक्रिय सहयोग दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर