जम्मू पुलिस ने सतवारी में एक भगोड़े को गिरफ्तार किया

सतवारी में गिरफ्तारी से बच रहे फरार को पकडा
जम्मू
फरार लोगों के खिलाफ  अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया। जो पुलिस स्टेशन सतवारी में पंजीकृत मामला एफआईआर नंबर 108 वर्ष 2016 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। एसडीपीओ एसडीपीओ सिटी साउथ और एसपी सिटी साउथ की देखरेख में एसएचओ पीएस सतवारी के नेतृत्व में पीएस सतवारी की एक पुलिस टीम ने भगोड़े रमेश कुमार पुत्र बचन लाल निवासी बाला चक आरएस पुरा को पकडऩे में सफलता हासिल की। जो अपराध के बाद 2019 से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। तदनुसार उक्त भगोड़े को कानून की अदालत में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ  जारी धारा 299 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तारी वारंट को तामील किया जाएगा।


भगोड़े को गिरफ्तार किया
जम्मू
भगोड़ों अपराधियों के खिलाफ  अपने अभियान को जारी रखते हुए जेएंडके पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया जो वर्ष 2014 के दौरान पुलिस स्टेशन विजयपुर में दर्ज एक एफआईआर में वांछित था। एसएचओ पीएस विजयपुर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस टीम ने एक भगोड़े का नाम सलाम दीन पुत्र दुल्ला गुज्जर निवासी राख बरोतेन तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जो पीएस विजयपुर में दर्ज एफआईआर नंबर 20 वर्ष 2014 के मामले में वांछित था। उक्त आरोपी अपराध करने के बाद 2014 से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। तदनुसार उक्त भगोड़े को कानून की अदालत में पेश किया गया और उसके खिलाफ  जारी धारा 512 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी वारंट को तामील किया गया।

   

सम्बंधित खबर