कठुआ में 17 जगह छापे आतंकियों के 10 मददगार गिरफ्तार

कठुआ में 17 जगह छापे
आतंकियों के 10 मददगार गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद, जांच जारी
जम्मू
सुरक्षाबलों ने जिले में 17 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सक्रिय आतंकियों के मददगार दस ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस का दावा है कि आतंकी मददगारों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच जारी है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ  की 121वीं वाहिनी और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से पहाड़ी क्षेत्र बनी, बिलावर और मल्हार में 17 जगह दबिश दी। इन स्थानों पर आतंकी समूहों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का पता लगा। जानकारी मिली कि मददगार आतंकियों की मदद हर तरह की मदद प्रदान करते थे। इस दौरान दस ओवरग्राउंड वर्करों और आतंकवादी मददगारों की गिरफ्तारी की गई। इस साल मल्हार, बनी और बिलवार थाना क्षेत्र में हुई आतंकी वारदातों से संबंधित दर्ज मामलों में यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। जिले के काहना चक, हरिया चक, स्प्रैन पाईं और चक वजीर लबजू के सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी की गई।

   

सम्बंधित खबर