शातिर ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 16.11 ग्राम हेरोइन बरामद

गुवाहाटी: बरामद हेरोइन

गुवाहाटी, 04 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पलटन बाजार थाना क्षेत्र के उलुबारी से एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक साबुनदानी जिसमें 16.11 ग्राम हेरोइन (साबुनदानी के बिना), एक मोबाइल फोन, एक ऑटो रिक्शा (एएस-01एससी-0215) बरामद किया गया है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई सूचना के अनुसार तस्कर एवं बरामद मादक पदार्थ को पलटन थाना पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रोहित बस्फोर (25) निवासी आमबारी रेलवे कॉलोनी, कालीबाड़ी, कामरूप-एम के रूप में की गई है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर