बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों तथा मंदिरों को पहुंचाए जा रहे नुकसान को लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
- editor i editor
- Dec 10, 2024
.jpeg)
आरएसपुरा: बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के लोगों तथा मंदिरों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोगों की संपत्ति को पहुंचाए रहे नुकसान को लेकर सोमवार को सनातन धर्म सभा की तरफ से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन सोपा की बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अथक प्रयास किए जाएं! इससे पहले सनातन धर्म सभा की तरफ से आरएस पुरा कस्बे स्थित देवी द्वारा मंदिर से लेकर एक रोष रैली निकाली गई जो दलजीत चौक में जाकर संपन्न हुई और वहां पर सभा के सदस्यों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ धरना दिया और उसके उपरांत एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया! सनातन धर्म सभा के साथ-साथ अन्य हिंदू संगठनों के साथ-साथ संत समाज से जुड़े हुए लोगों ने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया! इस मौके पर महंत राजेश बिट्टू, कुंदन पहलवान, भाजपा विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत, विक्रम शर्मा, ओम प्रकाश आडवाणी कुंदन लाल शर्मा, महेंद्र शास्त्री आदि ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और मंदिरों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इतना ही नहीं हिंदू समुदाय की बहू-बेटियों के खिलाफ भी उत्पीड़न के मामले देखने को मिल रहे हैं जो की काफी निंदनीय हैं! उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की जरूरत है और अगर बांग्लादेश सरकार जल्द से जल्द इन हमलों को नहीं रुकती है तो बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए! महंत राजेश बिट्टू ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षित नहीं हैं और उन पर रोजाना हमले तेज हो रहे हैं! मंदिरों के पुजारी को जेल में डाला जा रहा है। और उन पर झूठ मुकदमे चलाए जा रहे हैं! उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार ने जल्द से जल्द इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया तो सनातन धर्म सभा आरएस पुरा की तरफ से अपने विरोध प्रदर्शन को तेज किया जाएगा! भाजपा नेता विक्रम शर्मा तथा विधायक गारू राम भगत ने इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम वहां पर रहने वाले जिहादियों द्वारा किया जा रहा है! इस अवसर पर कुंदन पहलवान, पूर्व सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच बिन्नी शर्मा, रिंकू चौधरी, देविंदर शर्मा नवीन शर्मा, प्रिंस छाबड़ा तथा अनिल कपूर के साथ-साथ सभा के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे