गांव सेरा बंदीचेचियां में मोहम्मद सादिक के घर में लगी आग, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। पुंछ के गांव सेरा बंदीचेचियां में देर रात मोहम्मद सादिक के आवास पर आग लग गई। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने तेजी से प्रतिक्रिया दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही घटना की सूचना मिली, नायब तहसीलदार विजय कुमार और पटवारी ज़हीर शाह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।

प्रशासन की तेजी और प्रभावी प्रतिक्रिया की सराहना की जा रही है, क्योंकि उनकी तत्परता से प्रभावित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर