युवक को फलाईओवर से नीचे फेंका हवाई फायरिंग करके मौके से भाग गए
- editor i editor
- Dec 09, 2024

बिश्राह में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक को रिंग रोड फ्लाइओवर से नीचे फेंक दिया। उसके बाद बताया गया है कि मौके से हवाई फायरिंग भी की गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। उसके लिए कई जगहों पर छापे मारे गए है। जानकारी के अनुसार रिंग रोड शिव शक्ति रिजॉर्ट के पास बने फ्लाइंग ओवर ब्रिज पर चार पांच बदमाशों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसे पकड़ कर रिंग रोड पर बने 50 फुट ऊँचे फ्लाइंओवर से उसे नीचे फेंक दिया। जिससे युवक की दोनों टांगें टूटने के साथ साथ पूरे शरीर में कई गंभीर चोटें आई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उस समय मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात थे। उन्होंने उसे उठाया और बिश्राह अस्पताल में ले गए। यहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे जीएमसी में रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान पारस कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी भूरे चक फलाए मंडाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि उसका पीछा करते हुए गाड़ी आई और जैसे ही वह शिव शिव शक्ति रिजार्ट के पास फ्लाइंग ओवर पर पहुंचे तो उन्होंने पारस को रोक लिया उसके साथ पहले हाथापाई करते हुए बाद में उसे पडक़र फ्लाइंग ओवर पुल से 50 फीट नीचे फेंक दिया बाद मे हवाई फायर करते हुए वह बदमाश वापस भाग गए। घायल ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। उसने बताया कि बब्बू, गुगली ब अन्य युबक मेरा पीछे से पीछा कर रहे थे और रिंग रोड बिश्नाह यहां पर पहुंचे थे उन्होंने मुझसे मारपीट शुरू कर दी और मुझे पिस्टल भी दिखाएं व मुझे पडक़र ऊपर से नीचे फेंक दिए उसके बाद पता नहीं क्या हुआ।