कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई
- ekta chouhan
- Nov 20, 2024

कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई
जम्मू
पुलिस ने थाना सांबा में दर्ज चोरी के एक मामले में एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। 12.11.2024 को जिला अस्पताल सांबा से उसकी मोटरसाइकिल चोरी के बारे में एक सुनील कुमार पुत्र भजन कुमार निवासी नदवाल सांबा द्वारा पुलिस स्टेशन सांबा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीएस सांबा में मामला एफआईआर नंबर 296 दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी व्यक्ति अमरजीत सिंह उर्फ काका पुत्र बूटा राम निवासी उच्चा ढकाला बेरहामपुर, जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया। जिसने निरंतर पूछताछ करने पर तत्काल मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की। इसके अलावा गहन पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी एक कुख्यात चोर सह नार्को तस्कर है। जिसके खिलाफ पंजाब राज्य के पुलिस थानों में विभिन्न एफआईआर दर्ज हैं।