मीरां साहिब में किसानों का धरना ४७ दिनों से जारी सरकार से इंसाफ की लगाई गुहार .


आरएसपुरा। पिछले 47 दिनों से मीरां साहिब कस्बे में रिंग रोड मार्ग पर धरने पर बैठे किसानों ने धरना जारी रख सरकार की और से किसानों की कृषि योग्य जमीन छीनने पर इंसाफ से गुहार लगाई। जम्मू किसान तहरीक के राज्य प्रधान किशोर कुमार की अध्यक्षता में गांव नंदपुर, बन सुल्तान, सज्जादपुर के किसान आजादी के पहले से कृषि योग्य भूमि पर मालिकाना हक्क होने पर प्रशासन की और से जमीन में भूमि खाली करने के बोर्ड लगाए जानेपर पर धरने पर वैठे हैं। किशोर कुमार ने कहा कि उपराज्यपाल सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन पत्र देने के बावजूद किसानों की अनदेखी की जा रही हैँ। उन्होंने कहा कि पहले इन गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि स्कास्ट चठ्ठा में चले जानेपर किसानों को राहत राशि नही दी गई। अव सरकार की और किसानों की भूमि पर सरकारी कार्यालयों का निर्माण करवाए जाने की योजना होने पर किसानों की भूमि छिन्नी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के परिवार का खर्च खेतिबाडी पर निर्भर होने पर दिक्कतों का सामना करना पडेगा जिसको लेकर प्रभावित किसानों के धरने के 47 दिनो बाद भी सरकार की और समाधान नही किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों के मामले का समाधान नही करती तव तक धरना जारी रहेगा। जम्मू कश्मीर ट्रेक्टर यूनियन के प्रधान मौ आरिफ ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों होने पर किसानों की अनदेखी की जा रही हैँ। उन्होंने कहा कि सरकार को बंद पड़े स्कूलों व अन्य विभागों भवनों में निर्माण करवा सरकारी कार्यालय खोले जाए ताकि किसानों की कृषि योग्य भूमि नहीं ली जाए और खेतिबाडी कर किसान अपने परिवारों का पालण- पोषण कर सके। इस दौरान किसान गिरधारी लाल, चमन लाल, हंसराज, जीतराज, वोधराज सहित अन्य किसानों ने भी अपने विचार रखे।

 

   

सम्बंधित खबर