पुलिस ने श्रीनगर में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से अर्जित एक वाहन को किया जब्त

श्रीनगर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने श्रीनगर में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से अर्जित एक वाहन को जब्त किया है।

श्रीनगर पुलिस ने बाबापोरा बरथाना के रहने वाले आसिफ अहमद शेख और आरिफ अहमद शेख नामक दो नशा तस्करों के एक वाहन जब्त किया है।

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को पुलिस थाना परिमपोरा के एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 136/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया है और अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की वित्तीय जांच के दौरान यह बात सामने आई कि वाहन को इन आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से अर्जित किया गया था।

वाहन की जब्ती एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68 के प्रावधानों के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने और मादक पदार्थों की तस्करी का समर्थन करने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर