बिहार के सहरसा में 102 वर्षीय धर्मपरायण महिला के निधन पर शोक सभा आयोजित

सहरसा, 04 अक्टूबर (हि.स.)।

जिले के प्रखंड मुख्यालय महिषी गांव निवासी एनटीपीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी सह प्रखर समाजसेवी नंदकुमार चौधरी की 102 वर्षीय माता अन्नपूर्णा देवी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोकसभा में उपस्थित लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते कहा कि धर्मपरायण महिला अन्नपूर्णा देवी ने ताउम्र गांव के सभी संतान को अपना मातृत्व भाव देती रही और संतान भी उन्हें आदर देता रहा।शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक परमानंद खां,समाजसेवी मदनमोहन ठाकुर, पप्पन ठाकुर,राधा रमण चौधरी, जवाहर चौधरी,पंडित जवाहर पाठक, माणिक चन्द्र झा,संदीप कुमार साकेत, युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौधरी बौआ ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर थोड़ी अस्वस्थता होने के बावजूद भी वे दिन-रात धार्मिक गतिविधियों में ही व्यस्त रहा करती थी और कही भी भागवत भजन के आयोजन पर जाने के लिए बेचैन रहा करती थी।लोगों ने कहा कि उनके आचार-व्यवहार से लोग उन्हें जीता-जागता ईश्वर के रूप में देखा करते थे। मौके पर उपस्थित मधुकांत चौधरी, भवनाथ चौधरी,आचार्य उदय कांत झा,चन्दर ठाकुर, आदि ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।मृतका अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर