सोनीपत: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, पांच घायल, 12 के खिलाफ केस दर्ज

-सभी घायलों को इलाज

के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया

सोनीपत, 3 नवंबर (हि.स.)।

सोनीपत जिले के हसनगढ़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार

पर खतरनाक हथियारों से हमला किया गया।

इस वारदात में महिलाओं ने भी ईंट-पत्थर फेंककर

हिस्सा लिया, जिसमें परिवार के पांच सदस्यों को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज

के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पीड़ित संदीप ने गोहाना सिटी थाने में दर्ज कराई शिकायत में

बताया कि घटना शनिवार की देर शाम की है, जब वह अपने चाचा राजेन्द्र और भाई दयाल दास

के साथ गली में खड़ा था। इसी दौरान मंगतु (रवि) नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और चाचा राजेन्द्र

से पुरानी मारपीट का बदला लेने की धमकी दी। मंगतु ने अपने साथी काला को आवाज दी, जो

हाथ में फरसा लिए वहां पहुंचा। उनके साथ संजीव, सुरेंद्र, नरेन्द्र, अंकित, मनीष और

अन्य लोग भी लाठी, डंडे और लोहे के हथियार लेकर आए थे।

हमलावरों ने चाचा राजेन्द्र पर हमला कर दिया, जिससे वे गिर

पड़े। संदीप ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला किया। इस

दौरान संदीप की मां सुमित्रा देवी भी मौके पर पहुंचीं और मनजीत नामक हमलावर ने उन पर

फरसे से वार किया। हमला इतना गंभीर था कि परिवार के सदस्य बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के बाद आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए, लेकिन हमलावर

धमकी देते हुए भाग निकले।

सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को पीजीआई खानपुर पहुंचाया

और संदीप की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गोहाना सिटी थाने के अधिकारी

सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर

रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर