रामगढ़वा में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

पूर्वी चंपारण,03अक्टूबर(हि.स.)। जिले के रामगढ़वा में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने गन पॉइंट पर सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक चंदन साह से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी व थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में लूट का शिकार सीएसपी संचालक शिवनगर सतपिपरा निवासी मनोज साह का पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि वह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भटवलिया चौक पर सेंट्रल बैंक का सीएसपी का संचालन करता है। गुरुवार को रामगढ़वा अपने घर से बैग में दो लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से सीएसपी कार्यालय जा रहा था रास्ते में पंटोका नहर के समीप अपाची बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने रोक लिया। एक अपराधी बाइक पर बैठा हुआ था और दो अपराधी सड़क पर खड़े थे। तीनों के मुंह मास्क से ढंका था। इसमे एक अपराधी ने चंदन के कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और दूसरा चाकू का भय दिखा कर आसानी से रुपये रखे बैग को छीन लिया। जिसके बाद तीनों अपराधी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क से होकर फरार हो गए।

घटना कारित करने वाले अपराधियों के बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही था और आगे एसी लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की तकनीकी अनुसंधान में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर